घरेलू विवाद में पति ने गड़ासे से कर दी पत्नी की निर्मम हत्या
डेहरी आन सोन, 18 अप्रैल (हि.स.)। रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया तांतो टोला में आज घरेलू विवाद में पति ने चारा काटने वाले गड़ांसा से कई जगह वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपित पति अपने दो बच्चों को लेकर फरार ह
घरेलू विवाद में पति ने गड़ासे से कर दी पत्नी की निर्मम हत्या


डेहरी आन सोन, 18 अप्रैल (हि.स.)। रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया तांतो टोला में आज घरेलू विवाद में पति ने चारा काटने वाले गड़ांसा से कई जगह वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपित पति अपने दो बच्चों को लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार मृतका उक्त गांव निवासी विकास कुमार की 26 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी थी। बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर पति पत्नी में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि विकास कुमार ने गुस्से में आकर घर में रखे गड़ासे से कई वार कर पत्नी की हत्या कर डाली। सूचना पर विक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय, इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ सुबोध कुमार, पीएसआइ रूपम कुमारी, डायल 112 व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

सुनीता की शादी 2018 में विकास से हुई थी व दोनों की दो पुत्री व एक पुत्र है। बड़ी बेटी पांच वर्षीय शिवानी कुमारी व छोटी आठ माह की संतोषी कुमारी के अलावा एक चार वर्षीय पुत्र शिवम कुमार भी है। ग्रामीणों ने बताया कि विकास की जबसे शादी हुई है, तब से अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था।

सुनीता अपनी माता पिता की इकलौती पुत्री थी, जिसका मायका राजपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में है। हत्या करने के बाद आरोपित पुत्री शिवानी व पुत्र शिवम को लेकर फरार हो गया है। घटना के समय छोटी पुत्री आठ माह की संतोषी मां की गोद में बैठ कर दूध पी रही थी। खून से लथपथ छोटी को ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने मां के शव से अलग किया। घटना के समय पति पत्नी और बच्चे ही घर में थे।

एसडीपीओ ने बताया कि घटना स्थल से हत्या में उपयोग किया गड़ासा जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सुनीता के स्वजन भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा