Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी के श्याम लाल कॉलेज ने चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी और बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को हंसराज कॉलेज को 4-0 से हरा दिया। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि ध्यानचंद अवॉर्डी हॉकी ओलंपियन अशोक दीवान और प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह, एसजीटीबी खालसा कॉलेज प्रिंसिपल ने किया।
श्याम लाल कॉलेज की तरफ से अतुल चौधरी, प्रियांशु रावत, प्रत्यूष सिंह जग्गी और आकाश ने एक-एक गोल किए। इस मैच का प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड श्याम लाल कॉलेज के खिलाड़ी प्रत्यूष सिंह जग्गी को मिला।
महिला वर्ग के मैच में इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज (आईजीआईपीईएसएस) ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 1-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से एकमात्र गोल आंचल ने किया और प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी आंचल को मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह