चर्च में मना गुड फ्राईडे, प्रभु यीशु की आराधना में जुटे समाजजन
धमतरी, 18 अप्रैल (हि.स.)। मसीही समाज धमतरी द्वारा शुक्रवार 18 अप्रैल को सुंदरगंज चर्च में गुड फ्राई-डे पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष आराधना हुई। दिल्ली से पहुंचे पास्टर अल्फांसो लारेंस मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने संदेश में कहा कि परमेश
सुंदरगंज चर्च में गुड फ्राई-डे पर गीत प्रस्तुत करती हुई क्वायर समूह की महिलाएं।


गुड फ्राई-डे पर परसुंदरगंज चर्च में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समाजजन।


धमतरी, 18 अप्रैल (हि.स.)। मसीही समाज धमतरी द्वारा शुक्रवार 18 अप्रैल को सुंदरगंज चर्च में गुड फ्राई-डे पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष आराधना हुई। दिल्ली से पहुंचे पास्टर अल्फांसो लारेंस मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने संदेश में कहा कि परमेश्वर अपने पुत्र यीशु को जगत में भेजा है ताकि वह पाप के बंधन में पड़े मानव समाज के दंड को अपने ऊपर ले सकें। वे जगत में आए और क्षमा, प्रेम, बंधुत्व और असहायों की सेवा की शिक्षा दी।

क्रुस में अपना प्राण मानव जाति की पाप क्षमा के लिए बलिदान कर दिया। आराधना में यीशु के सात वाणी को प्रचारित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आराधना की पुकार, आरंभिक प्रार्थना गीत प्रस्तुत की गई। कलीसियाई प्रार्थना सेवक किरण जानसन, पहली वाणी शास्त्र पाठ योगेश लाल द्वारा किया गया। इसके बाद पास्टर अल्फांसो ने संदेश सुनाया। राकेश सालोमन ने दूसरी वाणी शास्त्र पाठ किया। तीसरी वाणी शास्त्र पाठ सपना पाल, चौथी वाणी शास्त्र पाठ राजेश मसीह, पांचवी वाणी शास्त्र पाठ प्रणय तिवारी, छठवीं वाणी शास्त्र पाठ संगीता नाथ ने किया। वहीं सातवीं वाणी शास्त्र पाठ डा विनेश मयंक विक्टर द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवक अनिल राघवा ने किया। भेंट अर्पण की प्रार्थना सेवक एस सिंह क्रिस्टी ने किया। अंतिम प्रार्थना एवं आशीष वचन रेव दीपक मसीह ने दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशीष मिलाप, दीपक मसीह, अनिल राघवा, एल सी क्रिसटी, किरण जानसन, थेलमा महतो, अर्चना नेताम, शैलजा सोनवानी, डा नीरज नेताम, स्वपनिल सोनवानी, राकेश सालोमन, योगेश लाल, प्रणय तिवारी, प्रणय लाल, मितेश बेथे, राजेश मसीह, डा विनेश, सपना पाल, संगीता नाथ, सरिता असाई, मार्विन चरण, कल्याण मसीह, वालेश चरण, अमित बाघमरिया, डा आशुतोष मसीह, अमन मिंज, आशीष चौहान, शितु राव, हितेश लाल, राहुल मसीह, जैकलिन मसीह, शैलजा क्रिस्टी, शालिनी बंशी, सविता विलियम, सविता क्रिस्टी, विर्सिका लुईस, विन्नी सपाटे, मोना सपाटे आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा