फर्जी ऋण पुस्तिका व इकरारनामा बनाकर जमीन बेचने तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी
धमतरी, 18 अप्रैल (हि.स.)। फर्जी ऋण पुस्तिका व इकरारनामा बनाकर जमीन बेचने के नाम पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुरूद पुलिस व सायबर टीम से शुक्रवार काे मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अनावरूल
फर्जी ढंग से जमीन बेचने वाला गिरफ्तार आरोपित।


धमतरी, 18 अप्रैल (हि.स.)। फर्जी ऋण पुस्तिका व इकरारनामा बनाकर जमीन बेचने के नाम पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कुरूद पुलिस व सायबर टीम से शुक्रवार काे मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अनावरूल हसन पुत्र मोहम्मद सरदार खान उम्र 45 वर्ष शारदा चौक रायपुर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपित लिक्यन वाल्टर ने खपरी स्थित दूसरे के जमीन का फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार किया और इकरारित जमीन बताकर पीड़ित से तीन लाख रुपये बयाना राशि लेकर बेच भी दिया। इस मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई तो पुलिस ने आरोपित लिक्यन वाल्टर 53 वर्ष न्यू राजेन्द्र केनाल रोड रायपुर को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित लिक्यन वाल्टर ने बताया कि साथी मुकेश साहू के साथ मिलकर खपरी स्थित जमीन के खसरा नंबर का फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर व मुख्य भूमि स्वामी समारू राम वर्मा की जगह समारू राम ढीमर को खड़ी कर भूमि का विक्रय इकरारनामा तैयार कर अनावरूल हसन से तीन लाख रुपये लेकर जमीन बेचा और मुकेश साहू के साथ आपस में रुपये का बंटवारा भी कर लिया। आरोपितों ने इस राशि को खर्च होना भी बताया है। इस मामले में पुलिस ने दूसरा आरोपित मुकेश साहू 44 वर्ष ग्राम मुरा चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपितों को पकड़ने में थाना कुरुद के सउनि कमीलचंद सोरी, आरक्षक गोपाल चंद्राकर, डेनेश्वर टंडन, महेश साहू एवं सायबर प्रभारी सउनि प्रदीप सिंग, प्रधान आरक्षक विजय पति, आरक्षक महेंद्र सिन्हा का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा