Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दंतेवाड़ा, 18 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हार्डवेयर व्यापारी देवकरण बुरड़ की पिस्टल से फायर हो गया है। गोली ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक प्रमोद तोमर के पेट में लगी है। घायल युवक काे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेकाॅज जगदलपुर में घायल युवक के पेट से गोली निकाल ली गई है। दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने गाेली चलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जिस युवक को गोली लगी है, उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, जिस पिस्टल से गाेली चली है, उस पिस्टल काे जब्त कर लिया गया है।
दंतेवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह करीब 9:15 बजे जय माजीसा हार्डवेयर के संचालक देवकरण बुरड़ अपनी पिस्टल की सफाई के लिए तेल लेने गया हुआ था। बाजार के पास स्थित एक ऑटो पार्ट्स संचालक प्रमोद तोमर को वह पिस्टल दिखा रहा था, इसी दौरान फायर हो गया। गोली ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक प्रमोद तोमर के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रथमिक उपचार के बाद जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। साथ ही पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे