महिला स्वास्थ्य कर्मी पर कुदाल से हमला, गंभीर
पूर्वी सिंहभूम, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जमशेदपुर एमजीएम थाना क्षेत्र के रूहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य केंद्र) में शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज ज्योति कुमारी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने कुदाल से हमला कर दिया। हमले में ज्यो
महिला स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी ज्‍योति कुमारी की फाइल फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जमशेदपुर एमजीएम थाना क्षेत्र के रूहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य केंद्र) में शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज ज्योति कुमारी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने कुदाल से हमला कर दिया। हमले में ज्योति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और टीएमएच में उनका इलाज जारी है। जमशेदपुर के रूहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज ज्योति कुमारी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने अचानक कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया।

हमला इतना तेज था कि उनके सिर पर गहरा जख्म हो गया और वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ीं।

घटना के बाद परिजनों ने उन्हें पहले एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) रेफर कर दिया गया। घायल महिला के भाई प्रेम प्रकाश ने बताया कि सुबह के समय तीन से चार लोग अस्पताल परिसर में दाखिल हुए और बिना किसी बातचीत के सीधे ज्योति कुमारी पर हमला कर दिया। हमलावर मौके से तुरंत फरार हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ज्योति कुमारी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही अपने परिवार के साथ निवास करती थीं। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर, भारत सरकार की वर्ष 2018 में शुरू की गई योजना के तहत संचालित होता है, जिसका उद्देश्य कम आय वाले लोगों को मुफ्त इलाज और स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान करना है। पुलिस हमलावरों की पहचान और हमले के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल ज्योति कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनके परिजन उपचार को लेकर चिंतित हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak