Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
परियोजना कार्य में चोरी की घटनाओं से पहुंच रही भारी आर्थिक नुकसान
धमतरी, 18 अप्रैल (हि.स.)। धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में रायपुर से विशाखापट्टनम भारतमाला परियोजना सड़क निर्माण कार्य में पब्लिक सुविधा के लिए जगह-जगह एटीएम, मेटल बीम, क्रास बैरियर, नोस बैरियर, आपातकालीन फोन बूथ, लाइट वह अन्य निर्माण सामग्री लगाई गई है। इन सामग्रियों की लगातार चोरी हो रही है। पूर्व में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनके विरुद्ध शिकायत के बाद दुगली पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। वर्तमान में हो रही चोरियों के मामले में चोरी के सामान बरामद होने के बाद भी दुगली पुलिस द्वारा न तो जांच की जा रही है न ही चोरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। निर्माण कार्य में परियोजना को भारी आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है।
विशाखापट्टनम सीजी टू एक्सप्रेस लिमिटेड धमतरी जिला प्रमुख संजीव सिंह ने बताया कि पूर्व में हुए चोरी की घटनाओं पर दुगली पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। वर्तमान में चोरी के माल बरामद होने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। परियोजना को चोरी की घटनाओं की वजह से भारी क्षति पहुंच रही है। इस संबंध में दुगली टीआई प्रकाश नाग ने बताया कि इस मामले में आज एफआईआर होगी। चोरी का माल पुलिस द्वारा बरामद नहीं किया गया था। भारतमाला के अधिकारी थाने में आवेदन देकर चले जाते हैं, गवाह बनने के लिए तैयार नहीं होते जिसकी वजह से जांच कार्य में परेशानियां आती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा