नई भर्ती हुए रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण व आवासीय व्यवस्थाओं को सीपी ने परखा
वाराणसी, 18 मार्च (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के होने वाले प्रशिक्षण के दृष्टिगत प्रशिक्षण व आवासीय व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने परेड ग्राउण्ड, स्मार्ट क्लास रूम, छात्रावास, स्नानागृ
रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण व आवासीय व्यवस्थाओं को परखते सीपी


वाराणसी, 18 मार्च (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के होने वाले प्रशिक्षण के दृष्टिगत प्रशिक्षण व आवासीय व्यवस्थाओं को परखा।

इस दौरान उन्होंने परेड ग्राउण्ड, स्मार्ट क्लास रूम, छात्रावास, स्नानागृह, शौचालय, मेस, पुलिस कैण्टीन (जलपान गृह), पेयजल व्यवस्था, जिम, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र आदि प्रशिक्षण व्यवस्था एवं आवासीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

रिजर्व पुलिस लाइन में सीपी ने छात्रावास व क्लास-रूम में कूलर, वाटर-कूलर, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, आदि की व्यवस्था करने के लिए सम्बंधित अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन्स) ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी