Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भीलवाड़ा, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कानिया गांव के एक युवक के साथ छत्तीसगढ़ में अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आया है। युवक को कथित रूप से करंट देने, बेरहमी से पीटने और प्लायर से नाखून उखाड़ने की बर्बर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश है।
पीड़ित अभिषेक भांबी और उसका भाई विनोद कुमार भांबी रोजगार की तलाश में छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में गए थे, जहां वे एक आइसक्रीम दुकान पर कार्यरत थे। अभिषेक ने अपने वाहन की किश्त भरने के लिए 20 हजार रुपये एडवांस मांगे, जिसके बाद दुकान मालिकों ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ कथित रूप से शारीरिक और मानसिक अत्याचार किया।
युवक के आरोप के अनुसार, उसे कमरे में बंद कर पाइप और लात-घूंसे से पीटा गया, करंट लगाया गया और उसके नाखून प्लायर से उखाड़े गए। किसी तरह से वह वहां से भागकर अपने गांव लौटा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस समय वह गंभीर अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान चौधरी ने बताया कि घटना छत्तीसगढ़ राज्य की है, इसलिए थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे कोरबा पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है। पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे अब तक उपस्थित नहीं हुए हैं। उनके आने पर नियमानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक की मां लीला देवी ने रोते हुए कहा, मेरे बेटे के साथ बर्बरता की हद पार कर दी गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे उसके नाखून उखाड़े जा रहे हैं और उसे पाइप से मारा जा रहा है। एक मां के लिए यह असहनीय पीड़ा है। हमें न्याय चाहिए।
वहीं परिजन शंकरलाल मेघवंशी का आरोप है कि गुलाबपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की और उन्हें धमकाया गया। परिजनों का यह भी कहना है कि कुछ लोग उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।
इस गंभीर प्रकरण को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं, वहीं पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद