Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर/सुकमा, 18 अप्रैल (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से आठ बीयर की बोतलों से बने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), स्विच, बैटरी और एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया है।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 और केरिपु 229 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान के तहत गुटटूम नेण्ड्रा और तिमापुर इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सुरक्षा बलों ने गुटटूम नेण्ड्रा के जंगल और तिमापुर से दो नक्सलियों को धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान ताती लखमा (38 वर्ष), जो नेंड्रा आरपीसी जनताना सरकार का उपाध्यक्ष है और सोनू उईका (28 वर्ष), जो संघम सदस्य है, के रूप में हुई है। दोनों ही तिमापुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार जनताना सरकार उपाध्यक्ष ताती लखमा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह कई गंभीर वारदातों में शामिल था। जिनमें 22 दिसंबर 2023 को कुशवाहा ट्रेव्हल्स की बस में आगजनी, 6 फरवरी 2024 को तिमापुर के ग्रामीण मिच्चा हड़मा का अपहरण और हत्या, 6 दिसंबर 2024 को तिमापुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या और 2 अप्रैल 2025 को डल्ला के पहाड़ा में पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना शामिल है। वहीं, गिरफ्तार सोनू उईका भी 6 फरवरी 2024 को मिच्चा हड़मा के अपहरण और हत्या की घटना में शामिल था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय कर दिया गया है और गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ थाना बासागुड़ा में कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया है।
------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर