गुरुग्राम:वेंटिलेटर पर एयरहोस्टेस का यौन उत्पीड़न करने वाला काबू
आरोपी इसी हॉस्पिटल में गत 5 महीनों से कर रहा था टेक्निशियन के पद पर नौकरी 800 सीसीटीवी कैमरों को फुटेज की जांच के बाद आरोपी की पहचान हुई गुरुग्राम, 18 अप्रैल (हि.स.)। एयर होस्टेस के साथ हॉस्पिटल में रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरो
गुरुग्राम:वेंटिलेटर पर एयरहोस्टेस का यौन उत्पीड़न करने वाला काबू


आरोपी इसी हॉस्पिटल में गत 5 महीनों से कर रहा था टेक्निशियन के पद पर नौकरी

800 सीसीटीवी कैमरों को फुटेज की जांच के बाद आरोपी की पहचान हुई

गुरुग्राम, 18 अप्रैल (हि.स.)। एयर होस्टेस के साथ हॉस्पिटल में रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इसी अस्पताल का कर्मचारी है।

केस की संगीनता को मध्यनजर रखते हुए विकास कुमार अरोड़ा पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने विशेष पुलिस टीम गठित करके आरोपी की पहचान करने व उसको गिरफ्तार करने के आदेश दिए।

पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार डॉ अर्पित जैन पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के नेतृत्व में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की गई, जिसमें पुलिस की अलग-अलग कुल 8 टीमों को विशेष दिशा-निर्देश देकर उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करने के लिए लगाया गया।

डॉ अर्पित जैन पुलिस आयुक्त मुख्यालय गुरुग्राम की सुपरविजन में गठित की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस केस से सम्बन्धित विभिन्न जानकारी एकत्रित की। गठित की गई इन पुलिस टीमों द्वारा जांच करते हुए हॉस्पिटल में लगे 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की। हॉस्पिटल के स्टॉफ से उपरोक्त वारदात के बारे में पूछताछ की गई। पुलिस टीमों द्वारा इस वारदात को मध्यनजर रखते हुए प्रत्येक एंगल से जांच की गई। वारदात से

सम्बन्धित बहुत सारी सूचनाएं एकत्रित की। पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को शुक्रवार को थाना सदर गुरुग्राम के क्षेत्र से काबू करके गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान दीपक (उम्र 25 वर्ष) निवासी गाँव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है।

आरोपी से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह पिछले पांच महीनों से हॉस्पिटल में आईसीयू में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। पुलिस टीम द्वारा आगमी कार्रवाई के लिए आरोपी को 19 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर