मजदूरी के पैसे मांगे तो मारपीट, क्षुब्ध हो आग लगाकर की थी आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। थाना दक्षिण पुलिस टीम ने शुक्रवार को मजदूरी के पैसे मांगने पर गाली गलौज व मारपीट की घटना से क्षुब्ध युवक द्वारा आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। थाना दक्
गिरफ्तार आरोपी


फिरोजाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। थाना दक्षिण पुलिस टीम ने शुक्रवार को मजदूरी के पैसे मांगने पर गाली गलौज व मारपीट की घटना से क्षुब्ध युवक द्वारा आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।

थाना दक्षिण क्षेत्र के ब्रह्मांड चौक निवासी मनीष कुमार पुत्र जुगेंद्र सिंह ने कुछ दिन पूर्व खुद को आग लगा ली थी। इलाज के दौरान मनीष की मृत्यु हो गई थी। मृतक मनीष के भाई राजेश ने थाना दक्षिण में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसका भाई मृतक मनीष कुमार मजदूरी करता था। मजदूरी के पैसे माँगने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर उसके भाई मनीष कुमार ने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली थी। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के भाई ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी।

थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर इस मामले में वांछित अभियुक्त नरेन्द्र यादव उर्फ चौधरी पुत्र श्यामवीर निवासी आलमपुर जारखी थाना लाईनपार को नगला भाऊ चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़