बसपा संसदीय दल के पूर्व नेता गिरीश चंद्र जाटव की पार्टी में पुनः वापसी
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कर दिया था निष्कासित
बहुजन समाज पार्टी संसदीय दल के पूर्व नेता मुरादाबाद निवासी गिरीश चंद्र जाटव


बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के आशीर्वाद से संभव हुआ : गिरीश चंद्र जाटव

मुरादाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी संसदीय दल के पूर्व नेता और पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव की लगभग चार माह बाद बसपा में वापसी हो गई।

मुरादाबाद निवासी और बिजनौर की नगीना लोकसभा से सांसद रहे गिरीश चंद्र जाटव को बीते दिसम्बर माह में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने निष्कासित कर दिया था। गुरुवार शाम को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गिरीश चंद्र को आशीर्वाद देकर पुनः पार्टी में शामिल कर लिया। इससे मुरादाबाद मंडल के बसपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यकर्ता पूर्व सांसद के घर व कार्यालय पर बधाई देने के लिए पहुंचने लगे है। वहीं पूर्व सांसद गिरीश चंद्र ने बसपा में वापसी पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के आशीर्वाद से संभव हुआ है। वह उनके भरोसे पर खरा रहते हुए पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें मुरादाबाद मंडल प्रभारी के रुप में काम करने का निर्देश मिला है। वह पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल