Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंफाल, 17 अप्रैल (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इन अभियानों के दौरान कई अवैध हथियार बरामद हुए तथा उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया।
चुराचांदपुर जिले के सैदन गांव (थाना चुराचांदपुर) से सुरक्षाबलों ने तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार जब्त की। जिनमें एक .303 राइफल (मैगजीन सहित), एक 9 मिमी पिस्तौल, एक संशोधित कार्बाइन मशीन गन (मैगजीन सहित), एक देशी सिंगल बैरल गन, एक संशोधित 81 मिमी मोर्टार (लॉन्ग रेंज), दो देशी पम्पी, एक टियर स्मोक शेल (शॉर्ट) तथा एक टियर स्मोक शेल (लॉन्ग) शामिल हैं।
एक अन्य अभियान के तहत इंफाल ईस्ट जिले के हेंगांग थाना क्षेत्र के कोन्था अहल्लुप माखा लीकाई स्थित लैइहरोबम लेइरक त्रिसंगम से केसीपी (लालुम्बा) ग्रुप का एक कैडर गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान कोन्था अहल्लुप मयाई लीकाई निवासी वहेंगबम रमणंद सिंह (50) के रूप में हुई है।
उसके पास से एक 9 मिमी पिस्तौल (मैगजीन सहित), छह 9 मिमी जिंदा कारतूस, दो .32 पिस्तौल (मैगजीन सहित), आठ .32 जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश