Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स हाइट्स सोसायटी
में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सुरक्षा में तैनात गार्ड ने ही सोसायटी
से फायर सिलेंडर चोरी कर लिए और उन्हें पास ही के कबाड़ी को बेच दिया। सोसायटी के सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार को फायर सिलेंडरों की
कमी महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने 16 अप्रैल को सीसीटीवी फुटेज की जांच की। वीडियो
में सिक्योरिटी गार्ड शेखर, जो गांव पलड़ी का रहने वाला है, फायर सिलेंडर उठाते हुए
दिखाई दिया। पूछताछ में शेखर ने चोरी की बात कबूलते हुए बताया कि उसने चार सिलेंडर
चोरी कर कबाड़ी जयवीर को बेच दिए हैं।
सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार और उनकी टीम ने जब सुधीर होटल के
पास स्थित कबाड़ी जयवीर की दुकान पर जांच की, तो वहां चारों सिलेंडर बरामद हो गए। इसके
बाद तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। चोरी किए गए सिलेंडर और कबाड़ी
को थाना बहालगढ़ लाया गया, लेकिन आरोपी गार्ड शेखर मौका पाकर फरार हो गया।
शिकायत और बरामदगी के आधार पर बहालगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार
को मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई अनिल और सिपाही यशपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू
कर दी है। पुलिस अब फरार गार्ड की तलाश में जुटी हुई है। यह मामला सोसायटी की सुरक्षा
व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, जहां जिम्मेदारी निभाने वाले ही भरोसे को तोड़ने लग
गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना