Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 17 अप्रैल (हि.स.)। मोरहाबादी स्थित श्री यज्ञा बाबा आश्रम दुर्गा मंदिर में 19 से 25 अप्रैल को भव्य श्री यज्ञा बाबा की मूर्ति का अनावरण होगा और देव प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भगवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ होगा।
महंत भरत दास महाराज ने गुरुवार को बताया कि 19 अप्रैल से होने वाला आयोजन विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा। देव प्रतिष्ठा आचार्य श्याम सुंदर शर्मा के सान्निध्य और श्रीमद् भागवत कथा गया पीठाधीश्वर स्वामी श्री वैंकटेश प्रपन्नाचार्या महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा। इस यज्ञ के निवेदक राधे श्याम शर्मा और विमला शर्मा हैं। वहीं यजमान की भूमिका में राकेश शर्मा-प्रिया शर्मा, अमित विक्रम और निधि शर्मा हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे