एसआरसीसी में तीन दिवसीय क्रॉसरोड्स उत्सव का समापन
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉमर्स कॉलेज (एसआरसीसी) के छात्र संघ ने मंगलवार से क्रॉसरोड्स उत्सव का आयोजन किया, जिसका समापन गुरुवार को था। तीन दिवसीय इस उत्सव में छात्रों का उत्साह दिखाई दिया। यह उत्सव छात्रों के ल
एसआरसीसी में तीन दिवसीय क्रॉसरोड्स उत्सव का समापन


नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉमर्स कॉलेज (एसआरसीसी) के छात्र संघ ने मंगलवार से क्रॉसरोड्स उत्सव का आयोजन किया, जिसका समापन गुरुवार को था। तीन दिवसीय इस उत्सव में छात्रों का उत्साह दिखाई दिया।

यह उत्सव छात्रों के लिए बेहद उत्साहवर्धक रहा। इसमें कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ अन्य महाविद्यालयों के छात्रों ने भी भाग लिया।

बुधवार को इस उत्सव के दूसरे दिन छात्रों में ऐसा उत्साह था कि कड़कती धूप में दिन के बारह बजे वह मौत का कुआं देखने के लिए घंटों लाइनों में लगे रहे जिसमें कई बच्चों के धूप के कारण तबियत भी बिगड़ गई। श्याम और यश ने बताया कि कैसे बच्चे दो घंटे लाइनों में लगे रहे बिना ये सोचे कि तबियत खराब हो जाएगी। लंबी लाइन और धूप के वजह से दो बच्चों की हालत ज़्यादा खराब हो गई।

उल्लेखनीय हैं कि क्रॉसरोड्स दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित वार्षिक कॉलेज सांस्कृतिक उत्सवों में से एक है। वर्ष 1976 में शुरू हुए इस उत्सव ने हर गुजरते संस्करण के साथ नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। यह अप्रैल के महीने में आयोजित होने वाला 3 दिवसीय उत्सव है। यह उत्सव मस्ती और उत्साह से भरा होता है। इसमें प्रसिद्ध कलाकार और शीर्ष रेटेड बैंड प्रदर्शन करने आते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी