Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (हि.स.)। रेवाड़ी जिले की मंडियों में रबी सीजन के तहत सरसों व गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी। यह बात उपायुक्त अभिषेक मीणा ने गुरूवार को खरीद एजेंसियों को निर्देश देते हुए कही। उन्होंने खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में अब तक कुल 48 हजार सात सौ 67 मीट्रिक टन सरसों की आवक और 47 हजार आठ सौ 66 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 33 हजार छह सौ 91 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। वहीं गेहूं की जिले में 26 हजार आठ सौ 18 मीट्रिक टन आवक तथा 25 हजार नौ सौ 80 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है, जबकि 15 हजार दो सौ 26 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है।
उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला