Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 17 अप्रैल (हि.स.)। रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में मुफ्त में आईसक्रीम न देने पर दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घटना गुरुवार रात की है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति फ्री में आईक्रीम मांग रहा था। जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो विवाद हो गया और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। घायल युवक दिलखुश किर को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया है। मामले को लेकर पीड़ित परिवार और घायल युवक ने बताया कि चाकू की नोक पर ठेले में रखे पैसे भी लूट लिये और गर्दन पर चाकू से हमला किया। घायल युवक राजस्थान का रहने वाला है और रांची में आईसक्रीम बेचने का काम करता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे