Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 17 अप्रैल (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस से अनुरोध किया कि वे फिलहाल दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद ज़िले का प्रस्तावित दौरा स्थगित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और भरोसा बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पिछले सप्ताह मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।
ममता बनर्जी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, मैं गैर-स्थानीय लोगों से अनुरोध करूंगी कि अभी मुर्शिदाबाद न जाएं। मैं राज्यपाल से भी अपील करूंगी कि कुछ दिन और इंतजार करें, क्योंकि भरोसा बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है और हालात सामान्य हो रहे हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री ने सीमा सुरक्षा से जुड़े केंद्र सरकार के फैसलों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल की सीमा को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया है। ऐसे में बीएसएफ को भी जवाबदेह होना होगा।
ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय अब राज्य सरकार को विदेशी नागरिकों के बंगाल में प्रवेश की जानकारी नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा, पहले हमें ऐसी सूचनाएं मिलती थीं, लेकिन अब नहीं दी जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर