Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की बिल्डिंग एवं स्पेशल स्कीम खंड के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने, समय पर साथ कार्य पूर्ण करने एवं मेंटेनेंस की प्रभावी योजना तैयार करने पर विशेष बल दिया।
उन्होंने ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा को बढ़ावा देने के साथ भवन निर्माण में सौर ऊर्जा के उपयोग तथा जल संरक्षण के उपायों को प्राथमिकता देने के दिशा-निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त, मंदिरों एवं अन्य विरासत स्थलों के जीर्णोद्धार कार्यों के दौरान उनके मूल स्वरूप को बरकरार रखने के लिए भी निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि मंदिर और अन्य स्थल वर्षों पहले स्थानीय सामग्री एवं स्थानीय शिल्प कला का उपयोग करके बनवाए गये हैं। इनकी मरम्मत के दौरान उसी सामग्री एवं शिल्प कला का ध्यान रखा जाये। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इस प्रकार के जीर्णोद्धार कार्यों में कंजर्वेशन सलाहकार की सलाह आवश्यक रूप से ली जाये, ताकि इन भवनों का मूलस्वरूप संरक्षित रखा जा सके।
उप मुख्यमंत्री ने डाक बंगलों की स्थिति सुधारने के प्लान को अमल में लाने पर फोकस करते हुए कहा कि प्रदेश के डाक बंगलों के अपग्रेडेशन एवं उनके रखरखाव के लिए विस्तृत योजना बनाई जाए।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, शासन सचिव डी.आर. मेघवाल सहित विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित