जिला कांग्रेस कमेटियाें ने किया विराेध प्रदर्शन
जयपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड की सम्पत्तियों को अटैच करने, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के विरोध में गुरुवार काे जिला कांग्रेस कमेटियाें की ओर से विराेध प्
जिला कांग्रेस कमेटियाें ने किया विराेध प्रदर्शन


जयपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड की सम्पत्तियों को अटैच करने, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के विरोध में गुरुवार काे जिला कांग्रेस कमेटियाें की ओर से विराेध प्रदर्शन किए गए।

प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार जयपुर के अतिरिक्त प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर गुरुवार काे जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा केन्द्र सरकार के कार्यालयों के समक्ष केन्द्र की भाजपा सरकार के विरूद्ध व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए गए।

महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रदेश की सभी 400 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में ईडी द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित