नर्सिंग छात्रों को दी जर्मनी और जापान में नर्सिग शिक्षा में अवसरों की जानकारी
हरिद्वार, 17 अप्रैल (हि.स.)। बहादराबाद स्थित केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित एक विशेष सत्र में लर्न स्किल फॉर लाइफ और कैरियर कोच काउंसलरों नव्या, उमाशंकर, अंकित भट्ट, साहिल और तेजेश्वर ने नर्सिंग छात्रों को जर्मनी और जापान में नर्सिंग शिक्षा के अवसर
करे कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में करियर काउंसलिंग


हरिद्वार, 17 अप्रैल (हि.स.)। बहादराबाद स्थित केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित एक विशेष सत्र में लर्न स्किल फॉर लाइफ और कैरियर कोच काउंसलरों नव्या, उमाशंकर, अंकित भट्ट, साहिल और तेजेश्वर ने नर्सिंग छात्रों को जर्मनी और जापान में नर्सिंग शिक्षा के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को विदेश में पढ़ाई की प्रक्रिया, वहां उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं, वीजा प्रक्रिया, पढ़ाई की लागत और इसके दीर्घकालिक लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया।

केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि जर्मनी और जापान जैसे देशों में नर्सिंग पेशेवरों की बढ़ती मांग को देखते हुए, कालेज ने अपने छात्रों को इन देशों में शिक्षा और करियर के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। काउंसलिंग सत्रों के माध्यम से छात्रों को भाषा प्रशिक्षण, वीजा प्रक्रिया और वि

देशी स्वास्थ्य प्रणालियों की जानकारी दी जाती है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकें। कालेज का लक्ष्य न केवल कुशल नर्स तैयार करना है, बल्कि ऐसी नर्स तैयार करना है जो करुणा, साहस और पेशेवर उत्कृष्टता का प्रतीक हों।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला