दक्षिण भारत के सबसे बड़े एआई-रेडी डेटा सेंटर कैंपस का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
चेन्नई, 17 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई के सिरुसेरी में सिफी टेक्नोलॉजीज की ओर से स्थापित दक्षिण भारत के सबसे बड़े एआई-रेडी डेटा सेंटर कैंपस का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक सुविधा विभिन्न उद्योगों में आर्टिफिशियल इंटे
CM Stalin Inaugurates South India's Largest AI-Ready Data Centre Campus in Tamil Nadu


चेन्नई, 17 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई के सिरुसेरी में सिफी टेक्नोलॉजीज की ओर से स्थापित दक्षिण भारत के सबसे बड़े एआई-रेडी डेटा सेंटर कैंपस का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक सुविधा विभिन्न उद्योगों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग की बढ़ती मांग का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

उल्लेखनीय है कि सिफी के डेटा सेंटर का पर्यावरण के अनुकूल डिज़ाइन किया गया है, जिसमें वर्तमान में कैंपस में 130+ मेगावाट की प्रभावशाली आईटी क्षमता है, जो उच्च क्षमता, कम विलंबता और लचीला नेटवर्क एक्सेस सुनिश्चित करता है। कंपनी इस साल के अंत तक अपने डेटा सेंटर की क्षमता को 407प्लस मेगावाट तक बढ़ाने की योजना बना है। यह विस्तार तमिलनाडु की प्रौद्योगिकी और नवाचार के केंद्र के रूप में स्थिति को और मजबूत करेगा। यहां डेटा सुरक्षा के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था की गई है। सिफी के इस एआई-रेडी डेटा सेंटर कैंपस शुरू होने से निवेश आकर्षित होगा और राज्य में व्यवसायों के लिए नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी