कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजयुमो का शांतिपूर्ण प्रदर्शन
गुवाहाटी, 17 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) गुवाहाटी महानगर इकाई ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के कथित भ्रष्टाचार और नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल चार्जशीट को लेक
कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजयुमो के शांतिपूर्ण प्रदर्शन की तस्वीर।


गुवाहाटी, 17 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) गुवाहाटी महानगर इकाई ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के कथित भ्रष्टाचार और नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल चार्जशीट को लेकर एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

यह प्रदर्शन मार्च हेंगराबाड़ी स्थित पीएचई फील्ड से प्रारंभ होकर भाजपा जिला कार्यालय तक पहुंचा। प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग करते हुए नारेबाजी की।

इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राकेश दास ने कहा, “यह प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार किए जा रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ है। दशकों से एक परिवार ने देश को लूटा है और अब देश की जनता न्याय की मांग कर रही है। नेशनल हेराल्ड केस इस लूट का केवल एक उदाहरण है।”

प्रदर्शन में भाजयुमो गुवाहाटी नगर जिला अध्यक्ष निहारेंद्र शर्मा, एएसटीसी के उपाध्यक्ष प्रणब ज्योति लखर और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इस मुद्दे पर अपना समर्थन जताते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश