Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है,
जहां अज्ञात कार चालक ने एक युवक को तीन बार रौंदकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
मृतक की पहचान नरेश के रूप में हुई है, जो मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण
करता था। यह घटना बुधवार आधी रात की है, जब नरेश अपनी बाइक के पास खड़ा था
और बीड़ी-माचिस लेने के लिए घर से निकला था।
मृतक के भाई सुरेश ने बताया कि उसी दौरान एक तेज रफ्तार सफेद
स्विफ्ट कार ने नरेश को सीधी टक्कर मारी। टक्कर के बाद जब नरेश जमीन पर गिरा, तो कार
चालक ने गाड़ी को पीछे लेकर दोबारा उसके सिर के ऊपर से चढ़ा दिया। आरोपियों ने तीसरी
बार भी गाड़ी नरेश के शरीर पर चढ़ाई और फिर मौके से भाग गए। सुरेश का कहना है कि यह
दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है।
घटना की सूचना मिलते ही खानपुर कलां थाने की पुलिस मौके पर
पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने सुरेश की शिकायत
पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हर एंगल से जांच की
जा रही है। मृतक का आज पोस्टमॉर्टम होगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इस
जघन्य घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन व स्थानीय लोग आरोपियों
की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना