Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उ प्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन लखनऊ में हुआ निर्वाचन
मुरादाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल का चुनाव महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में बुधवार को स्वास्थ्य भवन लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसमें चेयरमैन पद पर एक बार फिर से मुरादाबाद निवासी फार्मासिस्ट संदीप बडोला भारी मतों से निर्वाचित हुए एवं उपाध्यक्ष पद पर अखिल सिंह निर्विरोध एवं रजिस्ट्रार पद पर प्रमोद कुमार त्रिपाठी निर्वाचित हुए।
इस मौके पर महानिदेशक डॉ आरपीएस सुमन एवं डॉ रंजना खरे निदेशक पैरामेडिकल एवं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, संगठन मंत्री रविंद्र सिंह राणा, लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, शंकर पटेल, शैलेंद्र राय, काउंसिल के सदस्य श्याम नरेश दुबे, अजीत मिश्रा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मुरादाबाद मंडल के मंडलीय सचिव हेमंत चौधरी, शैलेंद्र सिंह आदि ने निर्वाचित चेयरमैन एवं उपाध्यक्ष एवं रजिस्ट्रार को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल