Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 16 अप्रैल (हि.स.)। देश के मजदूरों की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और केन्द्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों के अखिल भारतीय महासंघों ने 20 मई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है। हरियाणा के प्रमुख मजदूर एवं कर्मचारी संगठनों ने राज्य स्तरीय मीटिंग आयोजित कर हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया है।
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बुधवार को जारी जानकारी में बताया कि हड़ताल की ऐतिहासिक सफलता सुनिश्चित करने के लिए 25 अप्रैल तक सभी जिलों में कर्मचारी एवं मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठकें आयोजित की जाएगी।
इसके बाद 26 अप्रैल से 10 मई तक सभी जिलों में कर्मचारी एवं मजदूर संगठनों के सम्मेलन किए जाएंगे। इसके बाद राज्य में व्यापक स्तर पर जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा। लांबा ने बताया कि पहली मई को मजदूर दिवस पर सरकार की मजदूर एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ राज्य भर में प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाले जाएंगे।
हड़ताल की प्रमुख मांगों में पूंजीपतियों के हकों में बनाए गए मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड्स को वापस लेने, पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली, सभी प्रकार के आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों एवं स्कीम वर्कर को नियमित करने, खाली पड़े पदों को स्थायी भर्ती से भर कर बेरोजगारों को रोजगार देने, 26 हजार रुपये न्यूनतम वेतन रिवाइज करने, निजीकरण और ठेका प्रथा बंद करने और हरियाणा कौशल रोजगार निगम से छंटनी किए गए सभी कर्मियों को वापस लेने की मांग की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा