मुवक्किल को लेकर एसईएम कोर्ट में चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। कृष्णा नगर स्थित स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (एसईएम) कोर्ट में मुवक्किल को लेकर वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया प
मुवक्किल को लेकर एसईएम कोर्ट में चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। कृष्णा नगर स्थित स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (एसईएम) कोर्ट में मुवक्किल को लेकर वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि इस मामले में कृष्णा नगर थाने में दोनों ओर से गैर इरादतन हत्या के प्रयास और लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस एक मामले में आरोपित को पेश करने पहुंची थी। आरोपित से किसी वकील ने पैरवी करने की डील कर ली थी लेकिन कुछ देर बाद दूसरे वकील ने पैरवी की डील ले ली। बस इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई फिर नौबत मारपीट तक पहुंच गई। देखते ही देखते कोर्ट रूम अखाड़ा बन गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग एक दूसरे को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से घायल हुए लोगों का मेडिकल करवाने के बाद उनकी शिकायतों पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी