अमरोहा के हर्ष सिंह का उप्र की अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन
उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने दी जानकारी
अमरोहा के हर्ष सिंह का उत्तर प्रदेश की अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन


मुरादाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। उ प्र क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने बताया कि जनपद अमरोहा के ग्राम शेखपुरा निवासी हर्ष सिंह का उत्तर प्रदेश की अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है।

उन्होंने आगे बताया कि हर्ष सिंह रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी में 5 साल से कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी व कोच मोहम्मद हसीन की देख-रेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं। डिस्ट्रिक स्पोटर्स एसोसिएशन मुरादाबाद के संयुक्त सचिव नितिन गुप्ता ने बताया कि हर्ष सिंह विकेट कीपर बल्लेबाज़ हैं। कानपुर कमला क्लब में लगे चयन कैंप में हर्ष सिंह ने दो मैच खेले जिसमें हर्ष ने पहले मैच में नाबाद 119 और दूसरे मैच में नाबाद 59 रन की बेहतरीन पारी खेली। जिसके चलते उनका उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम में चयन किया गया है।

हर्ष सिंह के पिता देवेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि हर्ष सिंह 7 साल की उम्र से ही कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी व कोच मौहम्मद हसीन की देख रेख में क्रिकेट की बारीकिया सीख रहे हैं। आज चयन की जानकारी सुनकर बहुत ख़ुशी हो रही है परिवार में ख़ुशी का माहौल है हर्ष सिंह की कामयाबी का श्रेय उनके कोच को जाता है। जिन्होंने बचपन से बहुत मेहनत की है 7 साल की उम्र से से हॉस्टल में रहकर क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा है।

हर्ष के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने बताया हर्ष टैलेंटेड प्लेयर है पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल होने के लिए काफ़ी संघर्ष किया है इससे पहले भी वह दो बार उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम के चयन हेतु फाइनल कैम्प में खेल चुका है। इस बार अच्छा प्रदर्शन किया दो मैच में शानदार प्रदर्शन किया और नाबाद 178 रन बनाकर टीम में जगह बनाई। इस दौरान रुक्मणी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ सिद्धार्थ मलिक ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की अकैडमी में ख़ुशी का माहौल है। सभी साथी खिलाड़ियो को हर्ष सिंह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल