Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई ,16 अप्रैल ( हि. स.) । ठाणे जिला परिषद की लेखा अधिकारी संगीता को मेधावी राज्य स्तरीय कर्मचारी पुरस्कार से और उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश को मेधावी अधिकारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिए जाने वाले मेधावी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार की घोषणा की गई है ।ठाणे जिला परिषद के वित्त विभाग में सहायक लेखा अधिकारी पद पर कार्यरत संगीता रामकृष्ण घुर्डे को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने उन्हें इस सफलता पर बधाई दी है।इसी तरह ठाणे जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश अंकुश फड़तारे को राज्य स्तरीय मेधावी अधिकारी पुरस्कार के लिए चुना गया है। जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे, नवी मुंबई नगर निगम आयुक्त कैलाश शिंदे और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने भी उन्हें इस सफलता पर बधाई दी है।बताया जाता है कि फड़तारे ने कोविड काल के दौरान जिला परिषद सतारा में कार्य करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया है। ग्राम पंचायत भवन निर्माण, जलापूर्ति योजना, आजीविका अभियान, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, स्ट्रीट लाइट योजना, विभिन्न भवन निर्माण योजनाएं, रोजगार गारंटी योजना, साथ ही पंचायत राज व्यवस्था के डिजिटलीकरण जैसे कई विभागों में इसे प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। उन्हें यह सम्मान पारदर्शी प्रशासनिक प्रक्रियाओं में योगदान तथा स्थानीय स्वशासन निकायों के सशक्तिकरण की दिशा में उनके कार्य के लिए दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा