शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण
रांची, 16 अप्रैल (हि.स.)। सदर और नामकुम प्रखंड के शिक्षकों का एक दिवसीय अल्फा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम रांची बीएमची परिसर के सभागार में बुधवार को हुआ। दोनों प्रखंडों के शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया और अपने-अपने ब्लॉक को रां
कार्यक्रम की तस्वीर


रांची, 16 अप्रैल (हि.स.)। सदर और नामकुम प्रखंड के शिक्षकों का एक दिवसीय अल्फा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम रांची बीएमची परिसर के सभागार में बुधवार को हुआ। दोनों प्रखंडों के शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया और अपने-अपने ब्लॉक को रांची जिले में शैक्षणिक रूप से अग्रणी बनाने की शपथ ली। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को देवी संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया।

साथ ही अल्फा आरआरआई प्रोजेक्ट प्रशिक्षण के अंतर्गत चार विद्यालयों, तीन समर्पित सीआरसीएस और दो बीआरपीएस ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह संपूर्ण प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और प्राथमिक स्तर पर साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान को मजबूत करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

रांची जिले में आयोजित अल्फा (एक्सीलरेटिंग लर्निंग फॉर ऑल) मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम और एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता में एडीपीओ पंकज कुमार और एपीओ अखिलेश की भूमिका सराहनीय रही। उनकी उपस्थिति ने पूरे प्रशिक्षण में नई ऊर्जा का संचार किया। यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल एसपीडी शशि रंजन और स्टेट क्वालिटी हेड अभिनव के मार्गदर्शन में शुरू की गई। इसका उद्देश्य निपुण भारत मिशन और एनईपी-2020 के लक्ष्यों को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करना है। डिग्नीटी एजुकेशन विजन इंटरनेशनल (देवी) संस्थान, लखनऊ के प्रशिक्षकों जय प्रकाश अवस्थी (प्रोग्राम मैनेजर) और अभिषेक श्रीवास्तव (प्रोग्राम मैनेजर) ने यह प्रशिक्षण दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak