Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,16 अप्रैल (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के जवान सौरभ यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव सिकरारा पहुंचा। रविवार को हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई थी।
सौरभ यादव सिकरारा (इटहवां) गांव के लालबहादुर यादव के छोटे पुत्र थे। रविवार को परिजनों को फोन पर मृत्यु की सूचना मिली। इस खबर से पूरे गांव में शोक छा गया। सेना के अधिकारियों ने फौजी के पिता को सूचित किया कि वे पार्थिव शरीर को विमान से लाएंगे। मंगलवार को पार्थिव शरीर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बुधवार सुबह उन्हें गांव लाया गया।
जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। श्रद्धांजलि देने के दौरान एक साथ रहे जौनपुर सांसद बाबूसिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, मल्हनी विधायक लकी यादव व मछलीशहर विधायक डाक्टर रागिनी सोनकर आदि मौजूद रहे। सैन्य सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई।
इसी बीच सिकरारा चौराहे पर ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के बजाय सेना के वाहन में शव न लाने का विरोध किया। सीओ सदर परमानंद कुशवाहा और परिजनों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। शव का अंतिम संस्कार रामघाट पर किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव