ड्रग्स तस्करी के मामले में नाइजीरियन समेत दो गिरफ्तार
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण जिला पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में शामिल नाइजीरियन समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान संजय उर्फ सनम तथा चुकुनोन्सो उर्फ प्रिंसनी के रूप में हुई है। दोनों के पास 89.20 ग्राम हेरोइन व 3.29 ग्राम मेथमफ
ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपितों की फोटो


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण जिला पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में शामिल नाइजीरियन समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान संजय उर्फ सनम तथा चुकुनोन्सो उर्फ प्रिंसनी के रूप में हुई है। दोनों के पास 89.20 ग्राम हेरोइन व 3.29 ग्राम मेथमफेटामाइन (एमडी) बरामद किया गया है। गिरफ्तार संजय सोशल मीडिया के माध्यम से नाइजीरियन गैंग के संपर्क में आया था।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बुधवार को बताया कि जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) के सूचना मिली थी कि एक नाइजीरियन गैंग दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है। सूचना को पुख्ता करने के बाद एएटीएस प्रभारी उमेश यादव की देखरेख में पुलिस टीम ने एमबी रोड पर जाल बिछाया कर संजय को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर महरौली से नाइजीरियन चुकुनोन्सो उर्फ प्रिंसनी को गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से हेरोइन व मेथमफेटामाइन (एमडी) ड्रग्स बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि संजय सोशल मीडिया के जरिए नाइजीरियन नागरिक के संपर्क में आया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी