Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 16 अप्रैल (हि. स.)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में फर्जी दस्तावेज के माध्यम से एक करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेकर हड़पने का मामला बुधवार को सामने आया है। इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन सिंह की तहरीर पर बीती सोमवार को 11 खाताधारकों, तीन बैंक अधिकारियों और तीन बिचौलियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
श्री सिंह के मुताबिक, हसनगंज थाना क्षेत्र में डालीगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा हैं। आरोप है कि खाताधारक गब्बर, कुसुमा, गोपाल सिंह, विनय कुमार, सुमित कुमार, धर्मपाल, विजय कुमार, अकील, राम गोपाल, उदयवीर सिंह और अब्दुल हाफिज के नाम फर्जी दस्तावेज लगाकर एक करोड़ 6 लाख 15 हजार एक्सप्रेस क्रेडिट लोन लेकर हड़प लिया गया है।
इस फर्जीवाड़े में बैंक के कुछ कर्मचारी और कुछ बिचौलिए के नाम सामने है। बिचौलियों में सर्वेश कुमार, सुमित कुमार और अंबेडकरनगर निवासी डाली सिंह और बैंक अफसरों में तत्कालीन शाखा प्रबंधक संजीव त्रिपाठी, फील्ड ऑफिसर अमृता चटर्जी और मैनेजर बैंकिंग ऑपरेशन अमित जैन एफआईआर में नामजद हैं।
विवेचना में सामने आया कि इन लोगों ने लोन हासिल करने के लिए वेतन पर्ची, फर्जी केवाईसी, फर्जी जन्मतिथि का प्रमाण पत्र लगाया गया था।
आरोप है कि तीनों ने ऋण दस्तावेजों का मूल्यांकन करने में बैंक के निर्देशों का पालन नहीं किया है। मैनेजर बैंकिंग ऑपरेशन अमित जैन ने बैंक से संबंधित आईडी व पासवर्ड को बिचौलियों के साथ साझा किया। इससे बैंक की गोपनीयता भंग हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण