कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से पूछा- क्रिश्चियन मिशेल को जेल के अंदर हताश कैदियों के साथ क्यों रखा गया
-कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में जेल प्रशासन को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से पूछा है कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपित क्रिश्चियन मिशेल को
कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से पूछा- क्रिश्चियन मिशेल को जेल के अंदर हताश कैदियों के साथ क्यों रखा गया


-कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में जेल प्रशासन को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से पूछा है कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपित क्रिश्चियन मिशेल को जेल के अंदर हताश कैदियों के साथ क्यों रखा गया है। स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने जेल प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।

कोर्ट ने पूछा कि क्रिश्चियन मिशेल को एक कैदी शाहनवाज के साथ रखा गया है जिस पर जेल में खराब व्यवहार की 41 मिली हैं। दरअसल 3 अप्रैल को सुनवाई के दौरान मिशेल ने जेल में जहर देकर मारने के प्रयासों का दावा किया था, जिसके बाद कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया था।

आज सुनवाई के दौरान क्रिश्चियन मिशेल की ओर से कहा गया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उसे टेबल पंखा उपलब्ध नहीं कराया गया है। तब कोर्ट ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि मिशेल को टेबल पंखा उपलब्ध कराने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है। उसके बावजूद उसे पंखा उपलब्ध नहीं कराया गया। मिशेल एक विचाराधीन और विदेशी कैदी है। दिल्ली में 42 डिग्री तापमान है। ऐसे में उसे टेबल पंखा उपलब्ध कराया जाए।

मिशेल को अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी दोनों के मामले में जमानत मिल चुकी है। दिल्ली हाई कोर्ट ने 4 मार्च को मिशेल को मनी लांड्रिंग मामले में जमानत दी थी। सीबीआई से जुड़े मामले में मिशेल को सुप्रीम कोर्ट पहले ही जमानत दे चुका है।

दरअसल अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद के मामले में 3600 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला दर्ज किया गया। सीबीआई के मुताबिक मिशेल ने इस घोटाले की कुछ रकम 2010 के बाद हासिल की और कुछ 2010 के बाद। 3600 करोड़ रुपये के इस घोटाले में ईडी ने मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था। मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर 4 दिसंबर 2018 को भारत लाया गया था। 23 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। चार्जशीट में 13 को आरोपित बनाया गया। 19 सितंबर 2020 को सीबीआई ने पूरक चार्जशीट दाखिल किया था। चार्जशीट में क्रिश्चियन मिशेल, राजीव सक्सेना, अगस्ता वेस्टलैंड इंटरनेशनल के डायरेक्टर जी सापोनारो और वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार संदीप त्यागी समेत 13 को आरोपित बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा