Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 16 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा संघीय संसद के दोनों सदनों की बैठक बुलाई गई है।
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सरकार की सिफारिश पर दोनों सदनों के लिए 25 अप्रैल को दोपहर एक बजे बैठक का आह्वान किया है।
राष्ट्रपति भवन शीतल निवास के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति पौडेल ने नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 93, उपधारा (1) के अनुसार, 25 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर एक बजे संघीय संसद के दोनों सदनों के सत्र का आह्वान किया है।
बुधवार को सुबह ही प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रपति को संसद के बजट सत्र बुलाने की सिफारिश करने का फैसला किया गया था। राष्ट्रपति कार्यालय की प्रवक्ता शैलजा रेगमी भट्टराई ने प्रेस वक्तव्य जारी कर इसकी जानकारी दी है।
नेपाल के संविधान में देश का आम बजट 29 मई तक सदन में पेश करने की बात उल्लेख है। उससे पहले सरकार के करीब एक दर्जन से अधिक विधेयक संसद में लंबित है, जिसके आगामी बजट सत्र में पारित होने की संभावना है।
सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने कहा कि शिक्षकों से संबंधी विधेयक के अलावा सोशल मीडिया रेगुलेटरी विधेयक, संवैधानिक परिषद विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयक शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास