कस्तूरबा संस्थान परिसर की 24 दुकानों के संचालकों को नोटिस
कस्तूरबा संस्थान परिसर की 24 दुकानों के संचालकों को नोटिस
कस्तूरबा संस्थान परिसर की 24 दुकानों के संचालकों को नोटिस


उदयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। उदयपुर नगर निगम ने देहलीगेट स्थित कस्तूरबा संस्थान परिसर में संचालित 24 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में सात दिन के अंदर स्वीकृति संबंधित दस्तावेज़ और जवाब तलब किया गया है। निगम की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।

निगम ने कस्तूरबा संस्थान परिसर में स्थित इन दुकानों पर नोटिस चस्पा किए हैं। दुकानदारों का कहना है कि यह दुकाने कस्तूरबा संस्था द्वारा बनवायी गई हैं और वे सिर्फ किराएदार हैं। वे सालों से निगम में दुकानों का व्यवसायिक शुल्क और यूडी टैक्स भी जमा कर रहे हैं। दुकानदारों का आरोप है कि व्यवसायिक स्वीकृति होने के बाद ही इन दुकानों का संचालन हो रहा है।

दुकानदारों ने निगम द्वारा भेजे गए नोटिस का विरोध किया है और अब वे निगम प्रशासन से मिलकर अपना पक्ष रखने का विचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर निगम ने कोई उचित कार्रवाई की तो उनका व्यवसाय प्रभावित हो सकता है। दुकानदारों ने इस स्थिति को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं और स्थिति की स्पष्टता के लिए जल्द ही अधिकारियों से मिलने की योजना बनाई है। नगर निगम की इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है और दुकानदारों के बीच निराशा और असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता