जींद : लव मैरिज, लिव इन रिलेशनशिप कानूनों पर सरकार करे ठोस कार्रवाई
20 अप्रैल को जींद आ रहे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी माजरा खाप
बैठक करते हुए माजरा खाप प्रतिनिधि।


जींद, 16 अप्रैल (हि.स.)। लघु सचिवालय हैबतपुर में बुधवार को माजरा खाप पंचायत की पंचायत प्रधान गुरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पंचायत में असभ्य कानूनों जैसे लव मैरिज, लिव इन रिलेशनशिप, नशामुक्ति, डीजे बजाना, गंदे व अश्लील गानों पर चर्चा हुई। प्रधान गुरविंदर सिंह, महासचिव महेन्द्र सिंह सहारण ने बताया कि माजरा खाप पंचायत लगातार इन मुद्दों को उठाती रही है ओर खाप पंचायतें भी समय-समय पर इन असभ्य कानूनों पर आवाज बुलंद कर रही है।

सरकार बदमाशी के गानों पर बैन लगाने की बात कह रही है लेकिन सोशल मीडिया पर गाने चलाए जा रहे ह। कुछ गानों को हटाने से काम नही चलेगा। सभी गायकों के गंदे गाने हटाने होंगे। उन्होंने कहा कि पुराने गायक कलाकारों की एक सैंसर बोर्ड बनाना चाहिए। जो हरियाणा की संस्कृति का ज्ञान रखते हों, वो ही कलाकार इस बोर्ड मे लेने चाहिए। लव मैरिज, लिव इन रिलेशनशिप, समलैंगिक आदि कानून के लिए दो बार हरियाणा की खाप पंचायतें मुख्यमंत्री से मिल चुकी हैं लेकिन आज तक उनक समाधान नही हुआ है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को धन्ना जाट की जयंती जींद में मनाई जा रही है और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी आ रहे हैं। खापें उनको असभ्य कानूनों को लेकर ज्ञापन देगी। लीव इन रिलेशनशिप, लव मैरिज जैसे गंदे कानूनों से समाज बहुत पीछे जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा