कुलपति से मिला गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल
शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के सुचारू संचालन में सभी शिक्षकों के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
कुलपति से मिला गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल


मुरादाबाद, 16 अप्रैल, (हि.स.)। मुरादाबाद में निर्माणाधीन गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय के गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (अंतरिम) मुरादाबाद ने बुधवार को विवि के कुलपति सचिन माहेश्वरी से एक शिष्टाचार भेंट की। शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के सुचारू संचालन में सभी शिक्षकों के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही शिक्षक कल्याण कोष को शीघ्र स्थांतरित करने के विषय में भी चर्चा हुई।

वहीं कुलपति ने विश्वविद्यालय के विकास और कल्याण कार्यों में शिक्षकों के सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। शिक्षक प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के विकास और कल्याण में तथा सभी शिक्षकों के हित में अपना रचनात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची शीघ्र घोषित करने तथा सभी समितियों के गठन में शिक्षकों के वरिष्ठता क्रम को ध्यान में रखते हुए समितियों के निष्पक्ष गठन का आश्वासन दिया। शिष्टाचार भेंट करने वालों में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. रविश कुमार, प्रो. अनिल रायपुरिया और सचिव प्रो. ममता रानी उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल