Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्रेटर नोएडा, 16 अप्रैल (हि.स.)। देश के सर्वश्रेष्ठ युवा गोल्फरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) द्वारा 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रीन्स में राष्ट्रीय स्क्वाड कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप आगामी जर्मन इंटरनेशनल एमेच्योर चैम्पियनशिप (01 से 04 मई, बर्लिनर गोल्फ एंड कंट्री क्लब, जर्मनी) के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के तहत हो रहा है।
इस कैंप में देशभर से चुने गए 10 प्रतिभाशाली एमेच्योर गोल्फर भाग ले रहे हैं। जिनके नाम अरिन आहूजा, रक्षित दहिया, सुखमन सिंह, कनव चौहान, वरुण मुथप्पा, अयन गुप्ता, जैवियर, दीपक यादव, संदीप यादव और विनम्र आनंद हैं।
आईजीयू ने यह राष्ट्रीय स्क्वाड सिस्टम पिछले वर्ष पेरिस ओलंपिक से पूर्व शुरू किया था ताकि खिलाड़ियों को तकनीकी, मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाया जा सके।
इस अवसर पर आईजीयू के महानिदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) विभूति भूषण ने कहा, “यह कैंप एक मजबूत और एकजुट राष्ट्रीय टीम के निर्माण की दिशा में अहम कदम है। हमारा लक्ष्य सिर्फ स्किल डेवलपमेंट नहीं, बल्कि मानसिक रूप से सशक्त, शारीरिक रूप से फिट और टीम भावना से लैस खिलाड़ियों को तैयार करना है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।”
विभूति भूषण ने कहा कि कैंप को समग्र प्रशिक्षण पहल के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें गोल्फ तकनीक के अलावा फिजियोथेरेपी, फिटनेस, खेल मनोविज्ञान और पोषण जैसे अहम विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही टीम भावना और सामूहिक प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
भारतीय गोल्फर सुखमन सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “आईजीयू द्वारा दी गई यह अवसर मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमें उच्च स्तरीय कोच, फिजियो, न्यूट्रिशनिस्ट और साइकोलॉजिस्ट से प्रशिक्षण मिल रहा है, जो हमारे खेल को शारीरिक और मानसिक दोनों स्तरों पर निखार रहा है।”
वहीं अरिन आहूजा ने कहा, “यह कैंप व्यक्तिगत मार्गदर्शन और एक समग्र विकास योजना के माध्यम से हमें वैश्विक मंच के लिए पूरी तरह तैयार कर रहा है। मैं आश्वस्त हूं कि यह अनुभव हमारे आगामी टूर्नामेंटों में बेहतरीन प्रदर्शन में सहायक होगा।”
बतादें कि भारतीय गोल्फ संघ इस तरह की पहल के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें विश्व स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कैंप आने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के चयन में अहम भूमिका निभाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय