Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 3,316.32 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई लेवल पर
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। पूरी दुनिया में सोने की कीमत में तूफानी तेजी का रुख बना हुआ है। गोल्ड की कीमत बुलेट की रफ्तार से भाग रही है। आज सोने की कीमत ने कमोडिटी मार्केट में मजबूती का नया इतिहास रच दिया। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स का भाव आज पहली बार 95 हजार रुपये के स्तर को पार कर गया। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड फ्यूचर्स आज 3,300 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार करके मजबूती के नए शिखर पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टैरिफ वॉर की चिंता में कमी आने के बावजूद सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में अभी भी सोने की मांग लगातार तेज बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज स्पॉट गोल्ड 1.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,294.87 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसका भाव ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 3,287.79 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर सेटल हुआ। इसी तरह यूएस गोल्ड फ्यूचर्स आज 2 प्रतिशत से अधिक उछल कर पहली बार 3,316.32 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंचने में सफल रहा।
भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स की बात करें, तो गोल्ड फ्यूचर्स ने आज प्रति 10 ग्राम 1,079 रुपये यानी 1.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 94,530 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, वैसे-वैसे सोने के भाव में भी तेजी आती गई। दोपहर 1 बजे के करीब गोल्ड फ्यूचर्स 1,551 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 95,002 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स का ये अभी तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
गोल्ड मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तमाम घोषणाओं के बावजूद ट्रेड वॉर को लेकर अभी तक बाजार निश्चिंत नहीं हो सका है। इसके साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका ने भी निवेशकों को सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है। इसके साथ ही डॉलर की कमजोरी से भी निवेशकों का सोने में निवेश करने के लिए उत्साह बढ़ा है। यही वजह है कि आज भारत में एमसीएक्स के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत ने मजबूती का नया रिकॉर्ड बना दिया है।
मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के ज्यादातर देशों को टैरिफ के मामले में राहत देने का ऐलान किया है, लेकिन चीन के साथ उनका विवाद बढ़ता जा रहा है। चीन और अमेरिका दोनों में से कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है, जिसके कारण विश्व की दो सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्तियों के बीच ट्रेड वॉर तेज होने की आशंका बढ़ गई है। इसी वजह से दुनिया भर के निवेशक अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में गोल्ड में निवेश कर रहे हैं।
इसी तरह कैपेक्स गोल्ड एंड इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता का कहना है कि वैश्विक चिंताओं ने तो गोल्ड की मांग में बढ़ोतरी की ही है, इस चमकीली धातु से मिल रहे आकर्षक रिटर्न के कारण भी निवेशकों का रुझान इसके प्रति बढ़ा है। 2024 में सोने ने 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया, जो स्टॉक मार्केट के एवरेज रिटर्न से ज्यादा है। इसी तरह इस साल के पहले साढ़े तीन महीने में ही सोना में निवेश करने वाले निवेशकों करीब 22 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है, जबकि अभी इस साल के 8 महीने से भी अधिक का समय बचा हुआ है। सोने की मांग में जिस तरह से तेजी आई है और निवेशकों का जैसा रुझान बना हुआ है, उससे आने वाले दिनों में ये चमकीली धातु 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर सकती है। बाजार में तेजी की उम्मीद के कारण भी निवेशक लगातार सोने में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे इस चमकीली धातु का आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक