Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। वित्त मंत्रालय ने वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ होने वाली बैठक में बदलाव किया है। अब यह बैठक छह मई को होगी। इससे पहले यह बैठक 17 अप्रैल को होनी थी। इस बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों के साथ होने वाली बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जन धन योजना और मुद्रा योजना सहित सरकार की प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया और पीएम स्वनिधि योजनाओं सहित वित्तीय समावेश की प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों पर भी चर्चा होगी।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर तिमाही में 1.29 लाख करोड़ रुपये का अबतक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ कमाया है। ये सालाना आधार पर 31.3 फीसदी अधिक है। इस अवधि के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन में रिकॉर्ड शुद्ध लाभ, बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता और पर्याप्त पूंजी भंडार जैसे प्रमुख वित्तीय मापदंडों के मामले में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर