Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'केसरी-2' को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद हुई ऐतिहासिक अदालती कार्यवाही को दर्शाएगी। फिल्म में अक्षय कुमार महान वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने उस दौर में निर्दोष पीड़ितों के लिए आवाज उठाई और ब्रिटिश अधिकारियों को कोर्ट में कठघरे में खड़ा किया। अक्षय इस दमदार किरदार में कानून और न्याय की लड़ाई लड़ते नजर आएंगे।
अक्षय ने सभी से एक भावुक अनुरोध कियाफिल्म 'केसरी-2' की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा, फिल्म 'केसरी-2' देखते समय कृपया अपना फोन जेब में रखें। हर संवाद को सुनें और समझें, क्योंकि वे संवाद इतिहास से प्रेरित हैं। अगर आप फिल्म देखते समय इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रहे हैं, तो यह इस फिल्म और इसकी जीवंत कहानी का अपमान होगा। फिल्म के माध्यम से दर्शकों को देश की वीर गाथाओं का सम्मान करना चाहिए और इससे कुछ सीखना चाहिए। 'केसरी-2' में ऐतिहासिक संदर्भ वाले कई दृश्य और संवाद हैं और उन पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है।
फिल्म 'केसरी-2' के बारे में...'केसरी 2' में आर. माधवन नेविल मैककिनले का रोल निभा रहे हैं, जो ब्रिटिश सरकार की ओर से मुकदमा लड़ते हैं। अनन्या पांडे इस फिल्म में एक युवा और जुनूनी वकील दिलरीत गिल के किरदार में हैं, जो अपने आदर्शों के लिए खड़ी रहती है और इस ऐतिहासिक लड़ाई में अहम भूमिका निभाती है। फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है, जो इसे एक भव्य और भावनात्मक अनुभव बनाने का वादा करती है।-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे