Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जेएनयू में एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम कर रहा है। एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्रावासों के कमरों, मेस, क्लासरूम और ढाबों पर जाकर छात्रों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें चुनाव में भाग लेने एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सहभागिता का महत्व समझाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके साथ ही कार्यकर्ता प्रत्येक छात्र तक पहुंच कर विद्यार्थी परिषद् द्वारा पिछले छह वर्षों में परिसर, प्रवेश, परीक्षा, परिणाम, पाठ्यक्रम, छात्रावास एवं फेलोशिप के विषयों में किए गए सकारात्मक कार्यों के बारे में अवगत करा रहे हैं।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि चुनाव में भागीदारी ही एक मजबूत और स्वस्थ छात्रसंघ बनाने की कुंजी है, जिसके माध्यम से शैक्षिक परिसर में सकारात्मक नेतृत्व प्राप्त हो सकता है। एबीवीपी के कार्यकर्ता जेएनयू के सभी छात्रों से आग्रह कर रहे हैं कि वे 25 अप्रैल 2025 को होने वाले जेएनयूएसयू छात्रसंघ चुनावों में मतदाता के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, जिससे जेएनयू में राष्ट्रवादी, सकारात्मक कार्य करने वाला नेतृत्व प्राप्त हो सके।
एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री विकास पटेल ने कहा, “छात्र संपर्क अभियान में छात्रों का उत्साह को देखते हुए, विद्यार्थी परिषद् को विश्वास है कि जेएनयू के छात्र इस चुनाव में विद्यार्थी परिषद को अपना समर्थन देंगे और जेएनयू में एक मजबूत और प्रभावी छात्रसंघ स्थापित करेंगे। एबीवीपी ने छात्रों से आग्रह किया है कि वे चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और छात्रहित में कार्य करने वाले उम्मीदवारों को चुनें। विद्यार्थी परिषद् का मानना है कि छात्रों की भागीदारी ही विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक और मजबूत छात्रसंघ बनाने में मदद कर सकती है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी