Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात को बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हुए हैं। शासन ने छह जिलों के जिलाधिकारी समेत 16 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किया है। शीघ्र ही 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की भी सूची जारी होगी। अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या जिले का नया जिलाधिकारी बनाया है। प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया है।
जौनपुर के सीडीओ सीलम साईं तेजा को प्रयागराज के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है। गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को जौनपुर का सीडीओ बनाया है। अमेठी की डीएम निशा को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन के पद पर तैनाती दी गई है। सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को अमेठी का जिलाधिकारी, विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग शिपू गिरी को नगर आयुक्त सहारनपुर, मिशन निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिशन महेंद्र वर्मा को सचिव उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनायमक प्राधिकरण (रेरा) का जिम्मा।
इसके अलावा इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को बदायूं का जिलाधिकारी, कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को इसी पद पर इटावा भेजा गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है। बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है। मुजफ्फरनगर सीडीओ संदीप भागिया को अपर आयुक्त, राज्यकर गौतमबुद्धनगर, मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण को मुजफ्फरनगर का सीडीओ और प्रतीक्षारत चल रहे राजकुमार प्रथम को विशेष सचिव, उर्जा विभाग के पद पर तैनाती दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण