Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 15 अप्रैल (हि.स.)। बुलढाणा जिले में खामगांव-नांदुरा हाईवे पर आमसरी फाटा के पास मंगलवार को ईंट ले जा रहे मेटाडोर और मध्य प्रदेश रोडबेज की बस के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 15 यात्री घायल हो गए हैं, जिनका इलाज खामगांव के शासकीय अस्पताल में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह ईंट ढोने वाली तेज रफ्तार मेटाडोर आमसरी फाटा के पास मध्यप्रदेश परिवहन की बस से टकरा गई। इस घटना में मेटाडोर वाहन पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसटी बस के चालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में बस में सवार पंद्रह यात्री घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घटनास्थल पर शव परीक्षण कराकर मृतकों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव