भारतीय वायु सेना के पहले एवं एकमात्र ‘फाइव स्टार’ रैंक के अधिकारी थे अर्जन सिंह
प्रयागराज, 15 अप्रैल (हि.स.)। मार्शल ऑफ द इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह भारतीय वायु सेना के पहले एवं एकमात्र ‘फाइव स्टार’ रैंक के अधिकारी थे। यह बात मंगलवार को मार्शल ऑफ द इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह डीएफसी की 106वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पांच क
भारतीय वायु सेना के पहले एवं एकमात्र ‘फाइव स्टार’ रैंक के अधिकारी थे अर्जन सिंह कार्यक्रम  का छाया चित्र


भारतीय वायु सेना के पहले एवं एकमात्र ‘फाइव स्टार’ रैंक के अधिकारी थे अर्जन सिंह कार्यक्रम का दृश्य


प्रयागराज, 15 अप्रैल (हि.स.)। मार्शल ऑफ द इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह भारतीय वायु सेना के पहले एवं एकमात्र ‘फाइव स्टार’ रैंक के अधिकारी थे। यह बात मंगलवार को मार्शल ऑफ द इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह डीएफसी की 106वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पांच किलोमीटर की दौड़ का शुभारंभ करने के बाद एवीएसएम वीएम वीएसएम, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने कही।

उन्होंने कहा कि मार्शल ऑफ द इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह को बर्मा अभियान के दौरान नं. 1 स्क्वाड्रन के कमांडिंग अफसर के रूप में निभायी गयी उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए डीएफसी की उपाधि प्रदान की गयी। तदोपरांत, वायु सेनाध्यक्ष के रुप में उन्होंने 1965 के युद्ध में भारतीय वायु सेना का नेतृत्व किया। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए, जनवरी 2002 में भारत सरकार द्वारा अर्जन सिंह को मार्शल ऑफ द इंडियन एयर फोर्स की उपाधि से विभूषित किया गया। वे भारतीय वायु सेना के पहले एवं एकमात्र ‘फाइव स्टार’ रैंक के अधिकारी थे। यह जानकारी देते हुए प्रयागराज डिफेंस जीपी कैप्टन समीर गंगाखेडकर ने बताया कि मार्शल ऑफ द इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह डिस्टिंग्विस्ड फ्लाइंग क्रॉस की 106वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुख्यालय मध्य वायु कमान, बमरौली, प्रयागराज में 15 अप्रैल 25 को 5 किमी दौड़ का आयोजन किया ।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल