Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 15 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के 5वे दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा उत्तराखंड पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
आधुनिक और उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के लोकार्पण के साथ ही एम्स ऋषिकेश के 5वें दीक्षांत समारोह का आज आयोजन किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एयरोमेडिकल सेवाओं का दौरा करेंगे और ट्रॉमा सेंटर में पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश में अन्य सुविधा और उन्नत बाल चिकित्सा के लिए नवनिर्मित सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स का भी लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री धामी आयुष भवन में एकीकृत चिकित्सा विभाग, आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योग स्टूडियो का भी उद्घाटन करेंगे।
जाैलीग्रांट एयर पाेर्ट पर इस केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्या, सौरभ बहुगुणा आदि स्वागत में शामिल रहे।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal