सनी देओल की फिल्म 'जाट' की कमाई में पांचवें दिन आई गिरावट
अभिनेता सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतरी थी। देसी अंदाज में नजर आ रहे सनी देओल के एक्शन और दमदार डायलॉग्स को खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि, सराहना मिलने के बावजूद फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी होती नजर आ
जाट


अभिनेता सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतरी थी। देसी अंदाज में नजर आ रहे सनी देओल के एक्शन और दमदार डायलॉग्स को खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि, सराहना मिलने के बावजूद फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। शुरुआती वीकेंड पर जहां फिल्म ने संतोषजनक कमाई की, वहीं अब पांचवें दिन के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई क्या मोड़ लेती है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 47.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की धीमी शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन 7 करोड़ रुपये रहा। तीसरे दिन इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली और फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। चौथे दिन, यानी रविवार को फिल्म ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 14 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वीकडेज में फिल्म की पकड़ कैसी रहती है और क्या यह 100 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ पाएगी।

फिल्म 'जाट' में सनी देओल का आमना-सामना रणदीप हुड्डा से होता नजर आ रहा है, वहीं विनीत कुमार सिंह ने भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। इसके अलावा जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जिन्होंने इसे एक पैन इंडिया स्तर की भव्य एक्शन-ड्रामा फिल्म के रूप में पेश किया है। खास बात यह है कि आज यानी 15 अप्रैल को दर्शक इस फिल्म को केवल 99 रुपये में सिनेमाघरों में देख सकते हैं, जिससे फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल आने की उम्मीद है।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे